भरत मिलाप का मंचन देख निहाल हुए दर्शक

पूर्णमासी के दिन लगने वाले दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन आद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:51 PM (IST)
भरत मिलाप का मंचन देख निहाल हुए दर्शक
भरत मिलाप का मंचन देख निहाल हुए दर्शक

जागरण संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़) : पूर्णमासी के दिन लगने वाले दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन आदर्श लाग व भरत मिलाप समिति द्वारा झांकी व भरत मिलाप का आयोजन किया गया। मंचन देख दर्शक निहाल हो उठे।

इसमें भरत मिलाप के लिए ठाकुरद्वारा मंदिर के समीप सिंहासन बनाया गया था, जहां भरत व शत्रुघ्न श्रीराम के इंतजार में बैठे थे। समिति के सदस्य विपिन साहू व विपिन मद्धेशिया उर्फ पिटू सहित अन्य साथी तहसील परिसर से झांकी व श्रीराम का रथ लेकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए ठाकुरद्वारा मंदिर के समीप बने सिंहासन के पास पहुंचे, जहां देर रात दो बजे भरत मिलाप संपन्न हुआ। भरत मिलाप से पूर्व मां महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका कला केंद्र वाराणसी के कलाकारों ने राधा-कृष्ण, वृंदावन में फूलों की होली, भगवान शंकर की श्मसान की होली, तांडव नृत्य, शिव-पार्वती नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को विभोर किया। संचालन विजय कुमार वाल्मीकि ने किया। विपिन साहू, गोरख साहू, अनिल मद्धेशिया, सर्वेश साहू, नीरज जायसवाल, मनोज साहू, शीतला माली आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी