त्वरित न्याय के लिए ग्रामीण न्यायालय जरूरी

जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) फूलपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:36 PM (IST)
त्वरित न्याय के लिए ग्रामीण न्यायालय जरूरी
त्वरित न्याय के लिए ग्रामीण न्यायालय जरूरी

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : फूलपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने शनिवार की शाम ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग उठाई। फूलपुर अधिवक्ता संघ के मंत्री घनश्याम तिवारी के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट विष्णु शंकर पांडेय से मिला।

तहसील में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे न्यायिक मजिस्ट्रेट से घनश्याम तिवारी ने बताया कि फूलपुर तहसील से जिला मुख्यालय की दूरी अधिक है इसलिए तहसील में ग्रामीणों को त्वरित न्याय के लिए ग्रामीण न्यायालय जरूरी है। संघ के मंत्री ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि इसके लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे। एसडीएम रावेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार पवन कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, महेंद्र यादव, हृदय नारायण मिश्रा, प्रदीप सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी