निचले इलाकों से जलनिकासी को प्रशासन ने कसी कमर

जागरण संवाददाता आजमगढ़ अब जलनिकासी की व्यवस्था नाकाफी होने के बाद जिला प्रशासन व नगर पालि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:22 PM (IST)
निचले इलाकों से जलनिकासी को प्रशासन ने कसी कमर
निचले इलाकों से जलनिकासी को प्रशासन ने कसी कमर

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: अब जलनिकासी की व्यवस्था नाकाफी होने के बाद जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन ने निचले इलाकों में जमा पानी को तमसा नदी में गिराने के लिए कार्य योजना बनाई है। जिससे की प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। युद्धस्तर पर बचाव की हो रही कार्रवाई से प्रभावित लोगों को परेशानी से निजात की आस जगी है।

शहर के गुरुटोला, कोल पांडेय, कोल बाजबहादुर से लेकर बागेश्वर नगर तक गांव व कालोनियों में जमा बारिश के पानी को निकालने के लिए बुधवार को रोडवेज-करतालपुर बाईपास पर बागेश्वर नगर के समीप सड़क को लगभग छह फीट चौड़ाई और पांच फीट गहराई में काटा गया। जिसमें मोटी-मोटी छह पाइप बिछाई गई। जिसके माध्यम से अधिक पावर के सबमर्सिबल लगाए हैं, जिससे पानी को तेजी से निकाल कर तमसा नदी में डाला जा सके। उप जिलाधिकारी सदर वागीश कुमार शुक्ला एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विकास कुमार की देखरेख में यह प्रक्रिया लगभग डेढ़ घंटे चली। अब देखना है कि प्रशासन का यह प्रयास कितना कारगर साबित होता है और अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को कितनी जल्दी राहत मिलती है।

chat bot
आपका साथी