बैंकों के अलार्म व सीसीटीवी कैमरे की परखी क्रियाशीलता

जागरण संवाददाता सरायमीर (आजमगढ़) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सरायमीर थाना प्रभारी इंस्प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 07:12 PM (IST)
बैंकों के अलार्म व सीसीटीवी कैमरे की परखी क्रियाशीलता
बैंकों के अलार्म व सीसीटीवी कैमरे की परखी क्रियाशीलता

जागरण संवाददाता, सरायमीर (आजमगढ़) : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सरायमीर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने मंगलवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कस्बा स्थित बैंकों के अलार्म और सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता परखी। यूनियन बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, स्टेट बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचकर बैंक में लगे अलार्म को बजवाकर देखा व सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता देखी।

बैंक कर्मियों को अपना व सीओ का मोबाइल नंबर देकर कहा कि कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत काल करें। बैंक में खड़े लोगों से सवाल भी किया कि किस काम से आए हैं। बैंक व एटीएम के समीप खड़े संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। ड्यूटी पर तैनात गार्डों को हिदायत दी कि संदिग्ध लोगों की गेट पर ही तलाशी ली जाए। बैंक आफ बड़ौदा में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था, जिसे ठीक कराने को कहा।

chat bot
आपका साथी