डीआइओएस के आश्वासन पर शिक्षकों का धरना समाप्त

जासं आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पिछले पांच नवंबर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार को दसवें दिन समाप्त कर दिया गया। पिछले 16 नवंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक से उनके कार्यालय में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रांतीय नेता रामजनम सिंह की वार्ता हुई थी। वार्ता के क्रम में डीआइओएस ने संगठन को आश्वस्त किया कि संगठन के मांग पत्र पर 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 08:08 PM (IST)
डीआइओएस के आश्वासन पर शिक्षकों का धरना समाप्त
डीआइओएस के आश्वासन पर शिक्षकों का धरना समाप्त

जासं, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पिछले पांच नवंबर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार को दसवें दिन समाप्त कर दिया गया। पिछले 16 नवंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक से उनके कार्यालय में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ प्रांतीय नेता रामजनम सिंह की वार्ता हुई थी। वार्ता के क्रम में डीआइओएस ने संगठन को आश्वस्त किया कि संगठन के मांग पत्र पर 18 नवंबर तक कार्यालय की कार्ययोजना दे दी जाएगी और समयबद्ध ढंग से समस्याएं निस्तारित कर दी जाएंगी। डीआइओएस का समयबद्ध निस्तारण का पत्र मिला। पत्र प्राप्त होने के बाद उपस्थित शिक्षकों के समक्ष जिला मंत्री ने पत्र का वाचन किया और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई एवं दिए गए आश्वासन पर पूर्ण विश्वास करते हुए सत्याग्रह को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। धरने में रामजनम सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, पंकज कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, अतुल सिंह, अबरार अहमद, रामधनी राम, फिरंगी राम, श्रीराम मौर्य, रामाश्रय चौबे, सूर्य प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी