शिक्षकों को जुलाई में भी नहीं मिला विद्यालय

-अंतरजनपदीय स्थानांतरण -जनपद में आए शिक्षक मार्च से बीएसए आफिस में दे रहे हाजिरी -विभा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:44 PM (IST)
शिक्षकों को जुलाई में भी नहीं मिला विद्यालय
शिक्षकों को जुलाई में भी नहीं मिला विद्यालय

-अंतरजनपदीय स्थानांतरण:::::

-जनपद में आए शिक्षक मार्च से बीएसए आफिस में दे रहे हाजिरी

-विभागीय उदासीनता से रोष, विद्यालय आवंटन की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): विभिन्न जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को पांच महीने बाद भी विभाग विद्यालय आवंटित नहीं कर पाया है।इसे लेकर शिक्षकों में विभाग के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। शिक्षकों ने अतिशीघ्र विद्यालय आवंटित करने की मांग की है।

मार्च के शुरुआत में विभिन्न जनपदों से 214 शिक्षकों का स्थानांतरण जनपद में हुआ था। शासन के निर्देश पर इन शिक्षकों को बीएसए आफिस में ज्वाइनिग करा दी गई। शिक्षकों को लगा कि शीघ्र ही उन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते विद्यालय नसीब नहीं हुए। इसके चलते शिक्षकों को प्रतिदिन बीएसए आफिस में उपस्थिति दर्ज करानी पड़ रही है। शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि विभागीय उदासीनता के चलते विद्यालय आवंटित नहीं किया जा रहा है। यही हाल 69000 भर्ती के प्रथम भाग एवं द्वितीय भाग के शिक्षकों के साथ भी हुआ था। उन्हें भी एक माह से लेकर तीन माह तक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बीएसए आफिस जाना पड़ रहा था। इसके बाद उन्हें विद्यालय आवंटित किया गया, लेकिन अंतरजनपदीय स्थानांतरण से जनपद आए शिक्षकों के साथ ऐसा नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी