शिक्षक डीआइओएस कार्यालय में जड़ेंगे ताला

आजमगढ़ : वेतन बकाया सहित विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से माध्यमिक शि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:42 PM (IST)
शिक्षक डीआइओएस कार्यालय में जड़ेंगे ताला
शिक्षक डीआइओएस कार्यालय में जड़ेंगे ताला

आजमगढ़ : वेतन बकाया सहित विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से माध्यमिक शिक्षक संघ डीआइओएस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर आंदोलित हैं। इसके बावजूद डीआइओएस द्वारा समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। इससे क्षुब्ध शिक्षकों ने डीआइओएस कार्यालय पर ताला जड़ने की चेतावनी दी है।

प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र ¨सह ने बताया कि पिछले 16 अगस्त से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। इसकी वजह से शिक्षकों का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी बात से क्षुब्ध होकर शिक्षकों ने गत 10 सितंबर को कार्यालय में तालाबंदी की थी। एसडीएम के आश्वासन पर शिक्षकों ने ताला खोला। श्री ¨सह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक जिले में होने के बावजूद कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। बल्कि समस्याओं के समाधान संबंधित आख्या प्रेषित कर दिए जो तथ्यों से परे, भ्रामक एवं असत्य है। भ्रामक पत्र भेजना पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का अपमान करना है। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि एसडीएम सदर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ताकर शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सभी फिर से कार्यालय में तालाबंदी करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर डा. दिनेश ¨सह, लवकुमार, शिवनरायन, विनोद ¨सह, वीरेंद्र त्यागी, हिमांशु, जयप्रकाश, अखिलेश, सुभाष गौतम व श्यामबहादुर ¨सह सहित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी