फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता अतरौलिया (आजमगढ़) फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 07:55 PM (IST)
फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अतरौलिया (आजमगढ़): फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले को पुलिस ने बुधवार को अतरौलिया बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में संत कबीरनगर जिले के सतहरा गांव के रामजतन ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया था कि नंदलाल द्वारा फर्जी अभिलेख के आधार पर उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर ली गई है। शिकायती पत्र को जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी विभाग भेजा गया। विभाग की ओर से नंदलाल से एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उन्होंने जो प्रमाण पत्र भेजा उसके अनुक्रमांक पर दूसरे का नाम था।उसके बाद नंदलाल के खिलाफ अतरौलिया थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई। तब से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर से मिल सूचना के आधार पर बुधवार को अतरौलिया बस अड्डे से उसे गिरफ्तार कर चालान कर दिया।पकड़ा गया नंदलाल ग्राम सतहरा, थाना महुली,संत कबीरनगर का निवासी बताया गया है।

chat bot
आपका साथी