किष्किधा पहुंचे राम के मित्र बने सुग्रीव

जागरण संवाददाता देवगांव (आजमगढ़) आदर्श युवा रामलीला समिति बहादुरपुर की ओर से आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:26 PM (IST)
किष्किधा पहुंचे राम के मित्र बने सुग्रीव
किष्किधा पहुंचे राम के मित्र बने सुग्रीव

जागरण संवाददाता, देवगांव (आजमगढ़) : आदर्श युवा रामलीला समिति बहादुरपुर की ओर से आयोजित रामलीला के छठवें दिन शुक्रवार की रात रावण-मारीच संवाद, मारीच मरण, सीता हरण, जटायु वध, शबरी मिलन, राम-हनुमान मिलन, सुग्रीव व राम की मित्रता, बालि वध का मंचन किया गया।बालि वध का मंचन देख दर्शकों ने श्रीराम का जयकारा लगाया तो पंडाल गूंज उठा।

खर-दूषण के मरने के बाद सूर्पणखा रावण के पास जाकर अपनी वृतांत बताती हैं, तो रावण मामा मारीच के पास जाता है और कहता हैं मामा तुम माया मृग बन जा मैं साधु बन जाता हूं, तुम राम-लखन को बहकाना मैं सीता को हर लाता हूं। इस तरह सीता का हरण होता है। जटायु माता सीता का करुण कंदन सुनकर बचाने के लिए रावन के पास जाते हैं तो रावण उनका वध कर देता है।जटायु के उद्धार के बाद सीता को ढूढते हुए राम शबरी के यहां पहुंचते हैं। शबरी की सहायता से किष्किधा पहुंचते हैं, जहां राम व सुग्रीव की मित्रता होती है।दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख में सहयोग के लिए वचनबद्ध होते हैं। सुग्रीव अपना दुख सुनाते हैं, जिसे सुनकर रामजी बालि का वध करते हैं।

मंचन का शुभारंभ रामलीला समिति के प्रबंधक राहुल राय ने श्रीराम चंद्र के चरणों में पुष्प अर्पण कर किया।राम का अभिनय विशाल त्रिपाठी, लक्षमण कृष्णा शर्मा, रावण अमित शर्मा, मारीच अभिषेक सिंह बच्चा, सूर्पणखा शंकर यादव, जटायु उमंग राय, मृग रमन राय, शबरी सिब्बू राय, सुग्रीव आशुतोष राय संटी, हनुमान प्रिस राय, बालि स्वामीनाथ चौहान, अंगद का अभिनय मुरारी राय तथा मंच संचालन सुरेंद्र राय, अमित सिंह ने किया।

--------------------

मुकुट पूजन के साथ दीदारगंज की रामलीला शुरू

जागरण संवाददाता, दीदारगंज (आजमगढ़) : मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के न्यू चौक दीदारगंज की रामलीला का शुभारंभ शुक्रवार की रात दयाराम उपाध्याय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व मुकुट पूजन के साथ हुआ। लोगों ने श्रीराम चंद्र जी के जयकारे लगाए।इस अवसर पर बाबूलाल यादव, राम पाल सिंह, लवकुश सिंह, दिलीप यादव, इंद्रपति सेवक, अखिलेश सिंह, राजीव सिंह, कमला सिंह, राम दुलार यादव, मंगला अग्रहरि, पवन यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी