क्रय केंद्र पर सूख रहा गन्ना, किसान लाचार

जागरण संवाददाता पवई (आजमगढ़) पवई विकासखंड के गन्ना क्रय केंद्र कछरा पर किसान अपनी उप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 05:56 PM (IST)
क्रय केंद्र पर सूख रहा गन्ना, किसान लाचार
क्रय केंद्र पर सूख रहा गन्ना, किसान लाचार

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़): पवई विकासखंड के गन्ना क्रय केंद्र कछरा पर किसान अपनी उपज लेकर सप्ताह भर से तौल के इंतजार में खड़े हैं। गन्ना सूख रहा है और वह लाचार हैं। कारण कि क्रय केंद्र पर ढुलाई के लिए मात्र एक ट्रक की व्यवस्था की गई है।पहले के तौल किए गन्ने को ही मिल तक नहीं भेजे जाने से समस्या खड़ी हो गई है।

किसानों का कहना है कि पर्ची तो चार सौ निकाल दी जाती है, लेकिन क्रय केंद्र से गन्ना ढुलाई की कोई व्यवस्था नहीं है।एक ट्रक द्वारा ढुलाई की जा रही है जिसमे मात्र चार ट्राली गन्ना जाता है।किसानों का कहना है कि गन्ना ले जाते समय पवई के धर्मकांटा पर वजन कराकर लोग ले जाते हैं, लेकिन जब एक सप्ताह बाद तौल होती है तब उसके वजन में लगभग 10 क्विटल की कमी आ जाती है। कांटा इंचार्ज द्वारा कहा जाता है कि गन्ना सूख गया है।एक तो ट्रैक्टर ट्राली का किराया बढ़ जाता है और दूसरी ओर गन्ने का वजन भी घट जाता है। इसकी वजह से किसान दोहरी मार खाता है।क्षेत्र के सुरेंद्र यादव, कमलेश यादव, राधेश्याम, सुरेंद्र सिंह, राम सागर, दिनेश राजभर, श्याम जी, बीरेंद्र, विनोद आदि का कहना है इस समस्या पर जिलाधिकारी को ध्यान देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी