छात्राओं ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली

आजमगढ़ संभागीय परिवहन विभाग द्वारा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सीपीएस के छात्र-छात्राओं द्वारा जाफरपुर स्कूल परिसर से आरटीओ कार्यालय तक जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:29 PM (IST)
छात्राओं ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली
छात्राओं ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : संभागीय परिवहन विभाग द्वारा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सीपीएस के छात्र-छात्राओं द्वारा जाफरपुर स्कूल परिसर से आरटीओ कार्यालय तक जागरूकता रैली निकाली गई। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्रों ने बैनर-पोस्टर से यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें। बिना लाइसेंस वाहन न चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ओवर लोड वाहन न चलाएं और न चलने दें। इसके अलावा तेज गति से वाहन कतई न चलाएं। इस दौरान पोस्टर बांटकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर टीएसआइ, आरआइ बृजेश यादव, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी