छात्रवृत्ति के लिए बुलंद की आवाज

जासं, आजमगढ़ : छात्रवृत्ति न मिलने से नाराज विभिन्न कालेजों के छात्र मंगलवार को आंदोलित हो गए। समाज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 10:35 PM (IST)
छात्रवृत्ति के लिए बुलंद की आवाज
छात्रवृत्ति के लिए बुलंद की आवाज

जासं, आजमगढ़ : छात्रवृत्ति न मिलने से नाराज विभिन्न कालेजों के छात्र मंगलवार को आंदोलित हो गए। समाज कल्याण कार्यालय पर प्रदर्शन कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रवृत्ति के लिए एक महीने से दौड़ लगाने के बाद भी फार्म जमा नहीं किया जा रहा है। समाज कल्याण कार्यालय व पिछ़ड़ा समाज कल्याण कार्यालय में जाने पर कर्मचारी कह रहे कि समय समाप्त हो गया है। शिब्ली आइटीआइ के द्वितीय वर्ष के छात्र उत्कर्ष का कहा कि कार्यालय पर पूछने पर बताया जाता है कि स्टेटस लेकर आइए गड़बड़ी ठीक कर दी जाएगी। स्टेटस लेकर पहुंचने पर यहां किसी के पास टाइम नहीं होता है। छात्रवृत्ति स्टेटस में 'इनरोलमेंट रोल नंबर नाट मैच विथ यूनिर्विसटी अपडेट डाटा' दिखा रहा है। 'इनरोलमेट रोलनंबर' सही-सही भरा गया था। इसके बाद भी छात्रों को कुछ न कुछ कमी दिखाकर लौटा दिया जा रहा है। छात्रों ने विभागीय अधिकारियों से समस्याओं के समाधान शीघ्र करने की मांग की। इसमें शिब्ली आइटीआइ, कोमल साहू फार्मेसी कालेज पूनापार जीयनपुर सहित विभिन्न कालेजों के बीएड, बीटीसी व डीएलएड के दर्जनों छात्र मौजूद रहे। इसमें विपिन यादव, भाष्कर विश्वकर्मा, सर्वेश चंद्र पाल, आदिल खान, फैजन आजमी, रवि यादव, राहुल यादव, आनंद, अखिलेश यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी