नाटक से दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

दीदारगंज (आजमगढ़) मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव व अभिभावक सम्मेलन के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुरुआत तहसीलदार मार्टीनगंज प्रेम कुमार प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता व राजेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 04:55 PM (IST)
नाटक से दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
नाटक से दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

जासं, दीदारगंज (आजमगढ़) : मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव व अभिभावक सम्मेलन के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुरुआत तहसीलदार मार्टीनगंज प्रेम कुमार, प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता व राजेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

नाटक की प्रस्तुति कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। तहसीलदार ने कहा कि बेटियां घर की सुंदरता हैं, उनके शिक्षित होने से दो घरों को शिक्षित और संस्कारित किया जा सकता है। राकेश गुप्त, निर्मला गुप्ता, मुन्नी गुप्ता, मणि अग्रवाल, मुन्ना यादव, किसान यादव, विवेकानंद पांडेय, अजय यादव, अभिमन्यु यादव आदि रहे। प्रधानाचार्या सरिता गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता प्रमोद कुमार व संचालन छात्रा स्नेहा पाल ने किया।

chat bot
आपका साथी