परीक्षाफल में विलंब पर छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला

जागरण संवाददाता आजमगढ़ परीक्षाफल में विलंब से नाराज छात्रों ने राष्ट्रीय छात्र संगठन के ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:24 PM (IST)
परीक्षाफल में विलंब पर छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला
परीक्षाफल में विलंब पर छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : परीक्षाफल में विलंब से नाराज छात्रों ने राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले शुक्रवार को डीएवी कालेज से जुलूस निकाला और प्रदर्शन करते हुए कलेट्रेट चौराहा पहुंचकर कुलपित का पुतला दहन किया। इस दौरान कुलपति के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि समय से परीक्षाफल घोषित न होने से बीएड की काउंसिलिग नहीं हो पा रही है।

संगठन के जिलाध्यक्ष विशाल दुबे ने बताया कि बीए तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणामों के घोषित होने में विलंब एवं त्रुटियों के चलते बीएड या उसके आगे की कक्षा में एडमिशन मुश्किल हो गया है।परीक्षा परिणामों के घोषित होने में विलंब एवं तमाम त्रुटियों के कारण सैकड़ों छात्र बीटीसी के लिए आवेदन एवं बीएड की काउंसलिग कराने में असमर्थ हैं। यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यदि परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित नहीं किए गए तो संगठन बड़ा आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगा।

प्रदर्शन करने वालों में अरविद पांडेय, अमर बहादुर यादव,शुभम शुक्ला, रोशन गिरी, विकास कुमार, संगम सरोज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी