छात्र की गोली मारकर हत्या का आरोप

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बक्सपुर गांव में तेरही का भोज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 11:12 PM (IST)
छात्र की गोली मारकर हत्या का आरोप
छात्र की गोली मारकर हत्या का आरोप

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बक्सपुर गांव में तेरही का भोज खाने के गए छात्र की बुधवार की रात को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृत छात्र के पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। कार्रवाई न होने से लोगों ने गुरुवार की सुबह अंबारी बाजार में चक्का जाम कर दिया। एसडीएम के आश्वासन पर घंटेभर बाद जाम समाप्त हुआ।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गोबरहा अंबारी गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित ¨बद पुत्र त्रिभुवन ¨बद बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। परिजनों का कहना है कि बुधवार की शाम को लगभग छह बजे रोहित गांव के ही अपने दो मित्र संदीप व सूरज के साथ बगल के गांव निवासी राधेश्याम के घर पर आयोजित तेरही संस्कार में गया था। रात को लगभग ग्यारह बजे रोहित के पिता त्रिभुवन के मोबाइल पर फोन आया कि दीवार ढहने से रोहित दबकर जख्मी हो गया है। उक्त फोन की सूचना पर जब परिवार के लोग बक्सपुर गांव पहुंचे तो रोहित मृत अवस्था में पड़ा था। उसके सिर पर गंभीर चोट थी। रोहित के शव को परिजन घर लेकर चले आए। पिता ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई। पिता ने इस संबंध में फूलपुर कोतवाली पुलिस को भी घटना से अवगत कराया। सूचना देने के बाद भी पुलिस न तो मौके पर पहुंची और न ही कार्रवाई की। दूसरे दिन गुरुवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में परिजनों ने ग्रामीणों संग अंबारी चौराहा पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम से आजमगढ़-लखनऊ मुख्य माग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। चक्का जाम की खबर मिलते ही एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार ¨सह, फूलपुर कोतवाल रामायण ¨सह के साथ ही पवई व दीदारगंज थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम के आश्वासन पर एक घंटा बाद जाम समाप्त हो गया। पिता ने गांव के ही दोनों मित्रों पर रोहित की हत्या करने की आशंका जताई है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाल का कहना है कि भोजन करने के बाद रोहित राधेश्याम के मकान के छत पर सो रहा था। उसी दौरान छत पर दो फीट ऊंची दीवार अचानक ढह गई जिससे वह दीवार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी