भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे,13 घायल

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़) पिछले 24 घंटे में कंधरापुर और मऊ जिले मोहम्दाबाद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:53 PM (IST)
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे,13 घायल
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे,13 घायल

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): पिछले 24 घंटे में कंधरापुर और मऊ जिले मोहम्दाबाद गोहना थाना क्षेत्र में हुई मारपीट में 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्वजन ने मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने सात की हालत गंभीर बताई है।

मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के डगौली गांव निवासी प्रथम पक्ष के घायल प्रमोद राजभर का आरोप है कि शाम को बाजार से पैदल घर लौट रहे थे कि घर के पास विपक्षियों ने पूर्व से चली आ रहे भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। बचाने के लिए मूलचंद राजभर और आनंद दौड़े तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। आनन-फानन स्वजन मोहम्मदाबाद सीएचसी ले गए जिसे डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। दूसरे पक्ष के घायल मनीष का आरोप है कि उनका विपक्षी के परिवार से पुराना भूमि विवाद चल रहा है। हम लोग मुकदमा जीत गए। इसी बात से नाराज होकर विपक्षी रात को घर के पास पकड़कर मारने-पीटने लगे। भाई कौशल व मुकेश बचाने के लिए दौड़े तो उन्हें भी धारदार हथियार व लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। उधर, जिले के कंधरापुर थाना अंतर्गत कम्हेनपुर गांव निवासी घायल ज्योति सिंह का आरोप है कि विपक्षियों से भूमि का विवाद है, जिसे लेकर कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। लेकिन मामला सुलह समझौते से नहीं निपटा तो सुबह घर पर चढ़कर अपशब्द कहने लगे। मना किया तो लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला का जख्मी कर दिया। पीयूष सिंह, सत्यम सिंह ,शैलेश सिंह, संतोष सिंह, साधना सिंह काली सिंह बचाने के लिए दौड़े तो उन्हें भी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिन्हें स्वजन ने आनन-फानन मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ज्योति सिंह को छोड़ अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी