राजकीय मेडिकल कालेज अत्याधुनिक मशीन से लैस

जागरण संवाददाता चक्रपानपुर (आजमगढ़) राजकीय मेडिकल कालेज के अस्थि रोग विभाग में 65 ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:05 PM (IST)
राजकीय मेडिकल कालेज अत्याधुनिक मशीन से लैस
राजकीय मेडिकल कालेज अत्याधुनिक मशीन से लैस

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कालेज के अस्थि रोग विभाग में 65 लाख रुपये कीमत की आर्थोस्कोपी (दूरबीन) मशीन उपलब्ध हो जाने से अब घुटने व कंधे की लिगामेंट सर्जरी (अस्थि बंधन) शुरू हो गई है। इस सुविधा से युक्त मंडल का यह पहला राजकीय मेडिकल कालेज बन गया है। आजमगढ़ मंडल में इस सुविधा से युक्त कोई अस्पताल नहीं है। इसके पूर्व ऐसे मरीजों को लखनऊ, बीएचयू सहित अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था। निजी अस्पतालों में ज्यादा खर्च कर सर्जरी करानी पड़ती थी। इससे गरीब मरीजों को काफी परेशानी होती थी।

अस्थि रोग विभाग के नोडल अधिकारी डा. नितिन कुमार सिंह ने बताया कि कालेज प्रशासन की पहल पर मंडल में पहली बार यहां अत्याधुनिक आर्थोस्कोपी मशीन उपलब्ध हुई है। अब गरीब मरीजों को 20-25 हजार रुपये में लिगामेंट सर्जरी की सुविधा मिल सकेगी। इस सर्जरी के लिए पहले लोगों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते थे। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कम उम्र में खेलने के दौरान, दौड़ने के दौरान अथवा कही से गिरने पर लोगों के हड्डियों के जोड़ टूट जाते हैं, जिससे उनके चलने में दिक्कत होती है। नई विधि से एक टांका के जरिए घुटने की हड्डी को जोड़ दिया जाता है। मरीज को दो दिन में अस्पताल से छुट्टी भी पा जाता है। उन्होंने बताया कि इस विधि से सात लोगों की घुटने की सफलतापूर्वक सर्जरी की जा चुकी है। सभी की उम्र 20 वर्ष से तीस वर्ष के बीच की रही है। सर्जरी के दौरान डा. सौरभ राय, डा. वीरेंद्र, डा. विजय यादव, डा. ललित, डा. अश्विन तथा सिस्टर इंचार्ज ममता रहीं।

chat bot
आपका साथी