गणतंत्र दिवस पर खुलेगा जनसुविधाओं का पिटारा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:43 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर खुलेगा जनसुविधाओं का पिटारा
गणतंत्र दिवस पर खुलेगा जनसुविधाओं का पिटारा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर एक साथ 77 लोकार्पण, 1200 आवास (चाबी वितरण व गृह प्रवेश) और 454 शिलान्यास किया जाएगा। डीएम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से मुखातिब थे। कहा कि निराश्रित पशुओं के लिए नौ गोवंश आश्रय स्थल एवं 67 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण होगा। 50 प्रधानमंत्री आवास व 1150 मुख्यमंत्री आवास में लाभाíथयों को नए घर मिलेंगे। अगले वित्तीय वर्ष में पौधरोपण को मनरेगा के सहयोग से 278 व्यक्तिगत लाभाíथयों द्वारा नर्सरी तैयार कराए जाने को स्थान का चिह्नाकन होगा। बताया कि शौचालय विहीन बाजारों के मुख्य स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 110 जगहों का चिह्नाकन होगा। 11 अंत्यष्टि स्थल पर कार्य कराए जाएंगे। 49 गांवों में 29 लाख से ग्राम पंचायत भवन बनाए जाएंगे। महिला समूहों के लिए पांच जगहों पर (नगर क्षेत्र मे) शोरूम बनाया जाएगा। जिससे कि महिला समूहों को उत्पाद बेचने को बाजार उपलब्ध हो। विकास भवन के पास प्रेरणा कैंटीन भी बनाया जाएगा। इन कार्याें का एक साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण के बाद लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी