आपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी से मिले सपाजन

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जनपद में आपराधिक घटनाओं को ले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 06:39 PM (IST)
आपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी से मिले सपाजन
आपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी से मिले सपाजन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जनपद में आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिला और जनपद में हो रही हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के बारे में अवगत कराया। कहा कि अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक संग्राम यादव, एमएलसी राकेश कुमार यादव, पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव आदि ने कई घटनाओं का विवरण उनके समक्ष रखा। बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज में तीन स्थानों पर लाखों की चोरी हुई तो अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम भेदौरा में युवक को गोली मारी गई। ग्राम देउरपुर में समसुद्दीन की हत्या का आज तक पर्दाफाश नहीं हो सका। बिलरियागंज के ग्राम तोफापुर मड़इया में पुलिस द्वारा महिला की अनायास पिटाई पर गांव के लोगों के विरोध के कारण पुलिस चली गई लेकिन बाद में पहुंचकर घरों में तोड़फोड़ करने के साथ महिलाओं व लड़कियों के साथ अभद्रता भी किया और कई लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि न्यायोचित कार्यवाई नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।

chat bot
आपका साथी