साप्ताहिक बंदी में खुलीं दुकानें तो होंगी सील

एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को पुलिस बल के साथ लालगंज बाजार में साप्ताहिक बंदी के अनुपालन का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:16 PM (IST)
साप्ताहिक बंदी में खुलीं दुकानें तो होंगी सील
साप्ताहिक बंदी में खुलीं दुकानें तो होंगी सील

जागरण संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़): एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को पुलिस बल के साथ लालगंज बाजार में साप्ताहिक बंदी के अनुपालन का निरीक्षण किया। चेतावनी दी कि यदि दुकानें निर्धारित प्रोटोकाल से हटकर खुलीं तो दुकान सील कराई जाएंगी और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होंगी। मास्क न लगाने जुर्माना भी वसूला जाएगा।

एसडीएम ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि जो कोविड प्रोटाकाल का अनुपालन न करें उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज जाए। मेडिकल स्टोरों के निरीक्षण में कोविड प्रोटोकाल के पालन करने के निर्देश दिए गए। कोरोना किट से संबंधित दवाओं का स्टाक भी देखा। कहाकि यदि कोई कोविड के लक्षण वाला व्यक्ति आता है दवाएं दें और प्रतिदिन रजिस्टर मेंटेन करें और प्रति दिन उसकी कापी सामुदायिक केंद्र भेजे जिससे उनकी मॉनिटरिग की जा सके। रजिस्टर न बनाने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। देवगांव कोतवाल एसपी सिंह व चौकी प्रभारी अनिल मिश्र थे।

chat bot
आपका साथी