उद्घाटन मैच में शिब्ली ने दिखाया दम, तीन गोल से मिली जीत

जागराण संवाददाता आजमगढ़ कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शनिवार देर शाम सुखदेव पहलवान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:30 PM (IST)
उद्घाटन मैच में शिब्ली ने दिखाया दम, तीन गोल से मिली जीत
उद्घाटन मैच में शिब्ली ने दिखाया दम, तीन गोल से मिली जीत

जागराण संवाददाता, आजमगढ़ : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शनिवार देर शाम सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम का सन्नाटा टूटा। जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में शिब्ली ने डीएवी की टीम को तीन गोल से परास्त कर दिया। डीएवी के कप्तान विष्णु के दो गोल को सिर्फ लकी के दो गोल का साथ मिल पाया। शिब्ली टीम के पांच खिलाड़ियों ने चौतरफा गोल करके मैच अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एसके सत्येन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए लीग मैच का शुभारंभ किया।

उत्तर प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का पहला मैच खेलने के लिए खिलाड़ी शाम करीब पांच बजे ग्राउंड पर उतरे तो उत्साह से लवरेज नजर आ रहे थे। शिब्ली टीम के खिलाड़ी अटैकिग मोड में नजर आ रहे थे। नतीजतन यूसुफ कुरैसी दो, कैफ ने दो, सलमान एक एवं कादिर ने एक गोल किया। इनकी घेराबंदी का जवाब डीएवी की टीम ने भी शुरुआत में बखूबी दिया, लेकिन धीरे-धीरे उनकी सुरक्षाचक्र कमजोर पड़ती गई। ऐसे में करीब एक घंटे के खेल में नतीजा सात-तीन के अंकों संग शिब्ली के पक्ष में चला गया। मुख्य अतिथि ने कहाकि ऐसी प्रतियोगिताएं होती ही रहनी चाहिए। कोविड काल चल रहा तो उसके गाइड लाइन के पालन भी करना जरूरी है। खेल में प्रैक्टिस सबसे जरूरी होता है। ऐसा नहीं कर पाने से खिलाड़ियों को फिटनेस का नुकसान होता है। डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन के सचिव के प्रयास की सरहना भी की। राजमणि जायसवाल, मुरारी श्रीवास्तव, महावीर श्रीवास्तव, सैय्यद नजर अब्बास रिजवी, अनिल तिवारी, रविकांत त्रिपाठी, देवेंद्र कुशवाहा, कृष्ण पाल सिंह, संजीव, विपिन, उत्तम बनर्जी, हर्ष वर्नवाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी