ध्वस्त होंगे जर्जर विद्यालय भवन, मलबे की होगी नीलामी

-राहत की बात -अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने बनाई समिति -प्रधानाध्यापकों ने ली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:09 PM (IST)
ध्वस्त होंगे जर्जर विद्यालय भवन, मलबे की होगी नीलामी
ध्वस्त होंगे जर्जर विद्यालय भवन, मलबे की होगी नीलामी

-राहत की बात :::::

-अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने बनाई समिति

-प्रधानाध्यापकों ने ली राहत की सांस, बनी रहती थी हादसे की चिता

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़): विकास खंड पवई क्षेत्र के विद्यालय परिसरों में स्थित जर्जर भवनों की नीलामी व ध्वस्तीकरण कराया जाएगा। शिक्षा क्षेत्र पवई में 36 भवन जर्जर घोषित किए गए हैं। यह आदेश आने से विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने राहत की सांस ली। उन्हें हमेशा डर बना रहता था कि हमारे विद्यालय में कोई अप्रिय घटना घटित न हो जाए। जर्जर भवनों के मूल्यांकन हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की अध्यक्षता में तकनीकी समिति एवं भवनों की नीलामी हेतु उन्हीं की अध्यक्षता में नीलामी समिति गठित की गई है। मूल्यांकन के बाद दो सप्ताह के अंदर नीलामी कराते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी। नीलामी से प्राप्त धनराशि को संबंधित विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में जमा किया जाएगा।

---------------------

15 दिन के अंदर सभी 36 जर्जर भवनों का मूल्यांकन व ननीलामी कराकर उसका ध्वस्तीकरण करा दिया जाएगा। मेरे द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है। नीलामी से प्राप्त धनराशि उक्त विद्यालय के प्रबंध समिति खाते में जमा की जाएगी।

- पूजा पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी, पवई।

chat bot
आपका साथी