कोविड से मृत सात अध्यापकों के स्वजन को मिलेगी सहायता

जागरण संवाददाता सगड़ी (आजमगढ़) सगड़ी तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के प्राथमिक पूर्व माध्यमिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:58 PM (IST)
कोविड से मृत सात अध्यापकों के स्वजन को मिलेगी सहायता
कोविड से मृत सात अध्यापकों के स्वजन को मिलेगी सहायता

जागरण संवाददाता, सगड़ी (आजमगढ़): सगड़ी तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों एव इंटर कालेजों में नियुक्त उन सात अध्यापकों के स्वजन को सरकार 30 लाख की सहायता देगी जिनका निधन चुनाव ड्यूटी के कारण कोरोना से हुआ है। सात अध्यापकों की फाइल जिलाधिकारी के माध्यम से सगड़ी तहसील पर पहुंच चुकी है। इनमें घनश्याम मौर्य, जय कुमार सिंह, गुलाम यजदानी, महेंद्र चौहान, शिक्षामित्र उर्मिला देवी,अरविद कुमार राय,विक्रम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दीनानाथ राय शामिल हैं। तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद फाइल शासन को भेजी जाएगी।तहसीलदार सगड़ी विजेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के बाद 30 दिन के अंदर कोरोना संक्रमण होने के कारण यदि मौत हुई है, तो ऐसे लोगों की जांच करा कर पत्रावली शासन को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी