कुवैत से पहुंचे सात प्रवासी, भेजे गए शेल्टर होम

आजमगढ़ जिले में 24 घंटे के अंदर परिहवन निगम की बसों से कुल 2959 प्रवासी विभिन्न प्रांतों व जिलों से आए हैं। इसके अतिरिक्त सात और यात्री कुवैत से आए हैं। सभी को ब्रेकफास्ट व लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया। मेडिकल परीक्षण के बाद संबंधित तहसील मुख्यालयों के शेल्टर होम पर भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:34 PM (IST)
कुवैत से पहुंचे सात प्रवासी, भेजे गए शेल्टर होम
कुवैत से पहुंचे सात प्रवासी, भेजे गए शेल्टर होम

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिले में 24 घंटे के अंदर परिवहन निगम की बसों से कुल 2959 प्रवासी विभिन्न प्रांतों व जिलों से आए हैं। इसके अतिरिक्त सात और यात्री कुवैत से आए हैं। सभी को ब्रेकफास्ट व लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया। मेडिकल परीक्षण के बाद संबंधित तहसील मुख्यालयों के शेल्टर होम पर भेजा गया।

प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम मधुसूदन दुबे ने बताया कि 31 मई को सुबह छह बजे से शाम छह तक 1572 प्रवासी आए हैं। इसमें महाराष्ट्र से 1021, गुजरात से 21, दिल्ली से 403, हरियाणा से 02, हिमांचल प्रदेश से 17, कानपुर से दो, गाजियाबाद से 18, नोएडा से तीन, आगरा से तीन, तमिलनाडु से एक, पंजाब से 56, गोवा से नौ, लखनऊ से एक और उत्तरांचल से 10 प्रवासी आए हैं। जबकि 31 मई की शाम छह बजे से एक जून सुबह छह तक 380 प्रवासी आए हैं। जिसमें महाराष्ट्र से 340, पंजाब से 18, दिल्ली से एक, पश्चिम बंगाल से एक, छत्तीसगढ़ से पांच, मध्य प्रदेश से एक, केरल से पांच, लखनऊ से दो, इटावा से छह और कानपुर से एक प्रवासी आए हैं।

chat bot
आपका साथी