नष्ट की जाएगी जब्त 200 क्िवटल पॉलीथिन

आजमगढ़ शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पॉलीथिन के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान शहर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:54 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 08:54 AM (IST)
नष्ट की जाएगी जब्त 200 क्िवटल पॉलीथिन
नष्ट की जाएगी जब्त 200 क्िवटल पॉलीथिन

आजमगढ़ : शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पॉलीथिन के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान शहर के ब्रह्मस्थान स्थित एक प्रतिष्ठान के गोदाम में रखा 200 क्िवटल पॉलीथिन पकड़ा था और गोदाम सील कर दिया था। कारोबारी द्वारा गोदाम खोलने का प्रत्यावेदन दिया गया था।

शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे उप जिलाधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण विभाग और नगर पालिका परिषद की टीम गोदाम पर पहुंची। उसके बाद जब्त पॉलीथिन तीन ट्रक से मऊ जनपद में भेजवा दिया गया। मऊ में सड़क बनाने वाली एक संस्था पॉलीथिन को जलाकर कोलतार के साथ मिलाकर सड़क बनाने में उपयोग करेगी। एसडीएम ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया नियमानुसार की जा रही है। जब्त किए गए थर्माकोल के प्लेट व गिलास मऊ में नष्ट कराए जाएंगे। ब्रह्मस्थान मोहल्ला स्थित मनीष कुमार बरनवाल की गोदाम में तहसील प्रशासन ने डेढ़ माह पूर्व छापेमारी की थी।

chat bot
आपका साथी