टीजीटी परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

-तैयारी पूरी -सात केंद्रों पर एक पाली में होने वाली परीक्षा की सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम -

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:39 PM (IST)
टीजीटी परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
टीजीटी परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

-तैयारी पूरी ::::

-सात केंद्रों पर एक पाली में होने वाली परीक्षा की सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम

-जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

-सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक परीक्षा का समय तय जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वर्ष 2016 की (टीजीटी) प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान की परीक्षा 31 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी है। जिसके लिए प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, प्रति दो से तीन परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पर्यवेक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र व गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने एवं परीक्षा केंद्र पर रहकर परीक्षा सकुशल कराने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है। राजकीय बालिका इंटर कालेज रैदोपुर में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह, डीएवी इंटर कालेज में डीएसओ सुनील कुमार पुष्कर को स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। एसडीएम सदर को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया। जबकि शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर अमरनाथ राय, निस्वां इंटर कालेज पहाड़पुर में जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा, अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज में पीओ डूडा अरविद कुमार पांडेय को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। एसडीएम बूढ़नपुर को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज कंधरापुर में एडीए सचिव, राष्ट्रीय इंटर कालेज तहबरपुर में बीएसए अतुल कुमार स्टैटिक मजिस्ट्रेट और एसडीएम निजामाबाद सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोविद कुमार उपाध्याय, अधिशासी अभियंता जल निगम अरविद कुमार शर्मा एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव की तैनाती स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक के रूप आरक्षित की गई है।

chat bot
आपका साथी