आंदोलन को तैयार रहें माध्यमिक शिक्षक

-हुंकार -डीआइओएस आफिस के समक्ष मांगों को लेकर दिया धरना -जिला प्रशासन के माध्यम से म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:47 PM (IST)
आंदोलन को तैयार रहें माध्यमिक शिक्षक
आंदोलन को तैयार रहें माध्यमिक शिक्षक

-हुंकार :::

-डीआइओएस आफिस के समक्ष मांगों को लेकर दिया धरना

-जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने सोमवार को डीआइओएस कार्यालय के समक्ष धरना दिया। जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया।

संगठन के प्रांतीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने शिक्षकों को एकजुट रहने का आह्वान किया। कहाकि शिक्षा मंत्री अपने ही बयान की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहाकि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित प्रकरणों को अनावश्यक विवादों में उलझाया जाता है। विनय कुमार सिंह ने बताया कि दो वर्ष बाद भी एनपीएस के रिटायर शिक्षकों की पेंशन अभी तक नहीं दी गई। मंडलीय मंत्री जयनारायण पांडेय ने तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, शासन स्तर पर विद्यालय का समय सुबह आठ बजे से 4.30 बजे तक को वापस लेने की मांग की। जिलाध्यक्ष डा. दिनेश कुमार सिंह ने आमेलित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की पूर्व में की गई सेवाओं को जोड़ते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने, समान कार्य का समान वेतन देने, माध्यमिक शिक्षकों को शासकीय विद्यालयों की भांति चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करने, नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन के शेष एरियर का अविलंब भुगतान करने की मांग रखी। संचालन जिला मंत्री लव कुमार राय ने किया। हिमांशु राय, राजेश राय आदि शिक्षक थे।

chat bot
आपका साथी