माध्यमिक शिक्षकों ने निकाला कैंडिल मार्च

जागरण संवाददाता आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने विभिन्न मांगों के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:46 PM (IST)
माध्यमिक शिक्षकों ने निकाला कैंडिल मार्च
माध्यमिक शिक्षकों ने निकाला कैंडिल मार्च

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदेश संगठन के आह्वान पर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च डीआइओएस कार्यालय से शुरू होकर रैदोपुर, तिराहा गांधी प्रतिमा, जीजीआइसी, एसपी कार्यालय होते हुए कलेक्ट्री कचहरी चौक पर स्वतंत्रता सेनानी बापू विश्राम की प्रतिमा के समक्ष सभा में परिवर्तित हो गया। शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन पर लगातार नारा लगा रहे थे। मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

संगठन के महामंत्री इंद्रासन सिंह ने कहा कि विद्यालय संचालन के समय अधिनियमित व्यवस्था के विरुद्ध और विवेक शून्य आदेश तत्काल सरकार वापस ले, पुरानी पेंशन बहाली, निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा और विभिन्न मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांतों को लागू करते हुए उन्हें सेवा सुरक्षा प्रदान किया जाए। साथ ही 13 सूत्रीय मांगों को तत्काल पूरा किया जाए। जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सरकार निरंतर शिक्षा एवं शिक्षकों के विरोध में खड़े होकर हमारी अर्जित उपलब्धियों को छीनने का निरंतर प्रयास करती आ रही है। कैंडिल मार्च में दिवाकर तिवारी, मुन्नू यादव, परशुराम यादव ,ऋषिकेश मिश्र, अजय नाथ राय, कमलेश राय, प्रभाकर राय, रवींद्रनाथ राय, सत्येंद्र सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी