संक्रमण रोकने के लिए स्कूल को बनाया सब्जी मंडी

-पुरानी जगह पर दुकान लगाने वालों पर होगी कार्रवाई -निजामाबाद में बंदी का पालन कराने सड़क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:45 PM (IST)
संक्रमण रोकने के लिए स्कूल को बनाया सब्जी मंडी
संक्रमण रोकने के लिए स्कूल को बनाया सब्जी मंडी

-पुरानी जगह पर दुकान लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

-निजामाबाद में बंदी का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस

जागरण संवाददाता, सरायमीर (आजमगढ़): स्थानीय कस्बे में सोमवार को सुबह आठ बजे एसडीएम निजामाबाद राजीव रत्न सिंह व इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने पुलिसबल के साथ सब्जीमंडी को प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कराया।

दुकानदारों को चेतावनी दी दोबारा पुराने स्थान पर दुकान लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गाइडलाइन का पालन न करने पर तीन दुकानदारों पर तीन हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया।एसडीएम ने बताया कि कस्बे की गलियों में बैरिकेडिग कराई जाएगी, ताकि लोग घरों में रहें।

निजामाबाद : सब इंस्पेक्टर आकाश कुमार,अशोक दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बे में बंदी का पालन कराने के लिए भ्रमण किया। पुलिस ने कस्बे में घूमकर लोगों से दो गज दूरी बनाने और मास्क लगाने का निर्देश दिया।कहा कि आवश्यक वस्तुओं के अलावा अगर कोई दुकान खुली मिलेगी तो कार्रवाई तय है। दुकानदारों से कहा कि पूर्व की भांति दुकानों के सामने गोला बनाकर उसमें क्रम से ग्राहकों को खड़ाकर क्रम से सामान दें। बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को लौटा दें।

chat bot
आपका साथी