52 हजार से अधिक छात्रों के खाते में भेजी गई छात्रवृत्ति

-वित्तीय वर्ष 2021-22 -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वदशम व दशमोत्तर के प्रमाण पत्र वितरण का ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:05 PM (IST)
52 हजार से अधिक छात्रों के खाते में भेजी गई छात्रवृत्ति
52 हजार से अधिक छात्रों के खाते में भेजी गई छात्रवृत्ति

-वित्तीय वर्ष 2021-22:::

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वदशम व दशमोत्तर के प्रमाण पत्र वितरण का किया शुभारंभ

- एससी के 20,836, सामान्य के 3,464,अल्पसंख्यक वर्ग के 1713 छात्र लाभान्वित

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण का का शुभारंभ किया। जिले के एनआइसी में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में समस्त वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सभी वर्गों के कुल 52,732 छात्रों के खाते में 17,29,42,110 रुपये भेजी गई।

निदेशालय स्तर से अनुसूचित जाति के कक्षा नौ-10 के 9,140 छात्रों के खाते में 2,20,91,775 और कक्षा 11 व 12 के 7,387 छात्रों के खाते में 1,86,39,000 रुपये छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी गई। अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 4,309 छात्रों के खाते में 1,45,53,800, सामान्य वर्ग के कक्षा नौ व 10 के 1,093 छात्रों के खाते में 25,19,900, कक्षा 11-12 के 990 छात्रों के खाते में 24,96,646 रुपये, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 1,381 छात्रों के खाते में 1,44,15,758, पिछड़ा वर्ग के कक्षा 9-10 के 11,938 छात्रों के खाते में 2,07,87,300, कक्षा 11-12 के 9,910 छात्रों के खाते में 2,40,95,032, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 4,871 छात्रों के खाते में 4, 61,53,557, अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा नौ-10 के 993 छात्रों के खाते में 23,06,925 रुपये, कक्षा 11-12 के 451 छात्रों के खाते में 13,26,190 रुपये भेजे गए। अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 269 के छात्रों के खाते में 35,56,227 भेजे गए। इस प्रकार अनुसूचितजाति के कुल 20,836 छात्रों के खाते में 5,52,84,575 रुपये, सामान्य वर्ग के कुल 3,464 छात्रों के खाते में 1,94,32,304, पिछड़ा वर्ग के कुल 26,719 छात्रों के खाते में 9,10,35,889 और अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 1713 छात्रों के खाते में 71,89,342 रुपये आनलाइन अंतरित की गई।

chat bot
आपका साथी