एससी, एसटी चयनित गांवों का होगा कायाकल्प

?????? ???????????? ????? ????? ????? (??????????) ?? ??? ?? ???????? ???? ?? ???????? ?????? ?? 50 ???? ???? ?????? ?? ???????? ??????? ???? 26 ????? ?? ???? ?? ?????? ???? ????????? ???? ?? ?? ?? ??? ???? ??? ???? ??? ?????? ??????? ????????? ?????? ?????? ?? ??? ????? ??????? ????? ?? ??????? ????? ???? ?????? ????? ????? ?? ???????? ???? ?? ???? ???? ???? ??? ???????? ???? ?? 21 ??? ????? ???? ???? ?? ????? ??? ???? ??? ?????? ????? ? ????? ??? ?????? ?? ??? ?? ???????

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:08 AM (IST)
एससी, एसटी चयनित गांवों का होगा कायाकल्प
एससी, एसटी चयनित गांवों का होगा कायाकल्प

जासं, आजमगढ़ : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 50 फीसद वाले गांवों का कायाकल्प गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से शुरू हो जाएगा। सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके तहत गांव में शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य केंद्र, खेलकूद के लिए मैदान, ग्रामीण पार्क का निर्माण होगा। इसकी शुरुआत ठेकमा ब्लॉक के सरायमोहन गांव से शुरू की जाएगी। प्रत्येक गांव पर 21 लाख रुपये खर्च करने की योजना है। गांव में खेलकूद मैदान व पार्क संग सड़कें भी ठीक की जाएंगी।

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम विकास योजना के तहत इन गांवों को विकसित किया जाएगा। इन गांवों में सबसे पहले शुद्ध पेयजल की दिशा में काम होगा। इसके बाद बिजली व्यवस्था को सुव्यवस्थित की जाएगी। गांवों की गलियों से लगायत मुख्य मार्ग तक की सड़कें ठीक होंगी। इसके साथ ही शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य केंद्र, खेलकूद के लिए मैदान, ग्रामीण पार्क का निर्माण होगा। स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इसमें महती भूमिका मनरेगा की होगी। कृषि एवं पशुपालन के व्यवसाय को भी प्रोत्साहित करने की योजनाएं संचालित की जाएंगी ताकि सामाजिक व आíथक रूप से लोग मजबूत हो सके। प्रत्येक गांव पर 21 लाख रुपये खर्च करने की योजना है। इसमें से एक लाख रुपये प्रशासनिक व्यय एवं 20 लाख रुपये के अन्य कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा तमाम सरकारी विभाग भी इन गांवों के विकास में योगदान देंगे।

...

इन गांवों का हो चुका चयन :

लालगंज के सराय मोहन, उबारपुर लखमीपुर, चिरहकिहिट, बेलऊ, सरावां व भड़सारी, दीदारगंज के धरनीपुर, मेंहनगर के पल्हना, धरनीपुर रानीपुर व लौदह इमादपुर, पल्हनी ब्लाक का करनेहुआ, जहानागंज का कोल्हूखोर, बोहना, सठियांव का काशीपुर, पल्हना का धरनीपुर रानीपुर, मेंहनगर का लौदह इमादपुर, सतनहर रूद्रपुर, दामा, मोहम्मदपुर का धरनीपुर विसयां, ठेकमां का महुआरी, सरायमोहन, बेलऊ, सरावां, भड़सहा, चौकी बरदह, असवनिया, लालगंज का उबारपुर लखमीपुर, चिरकिहिट, चंदेवरा, बिलरियागंज ब्लाक का बरजी।

------------

वर्जन

अनुसूचित जाति-जनजाति बाहुल्य गांवों को मॉडल के तौर पर विकसित करने की योजना है। इससे गांवों की तस्वीर बदलेगी व जीवनस्तर में सुधार होगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ठेकमा के एससी बाहुल्य गांव सराय मोहन से इसकी शुरूआत होगी। -

विनोद कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण विकास अधिकारी

chat bot
आपका साथी