जलालपुर से 61 मतों से बीडीसी चुनीं गई सविता

जागरण संवाददाता बूढ़नपुर(आजमगढ़) विकास खंड कोयलसा की ग्राम पंचायत कोटवा जलालपुर प्रथम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:07 PM (IST)
जलालपुर से 61 मतों से बीडीसी चुनीं गई सविता
जलालपुर से 61 मतों से बीडीसी चुनीं गई सविता

जागरण संवाददाता, बूढ़नपुर(आजमगढ़): विकास खंड कोयलसा की ग्राम पंचायत कोटवा जलालपुर प्रथम में बीडीसी सदस्य पद के लिए नौ मई को हुए पुनर्मतदान के बाद सोमवार को मतगणना पूरी हो गई। जिसमें सविता देवी 61 मत पाकर विजयी रहीं। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सिरपत्ती देवी को 327 मत मिले। जबकि तीन अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।

तहसील बूढ़नपुर क्षेत्र के विकास खंड कोयलसा अंतर्गत कोटवा जलालपुर प्रथम गांव में बीडीसी सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में दो मई मतगणना हुई थी। इस दौरान एक बूथ पर बीडीसी पद पर पड़े मत पत्रों में पांच प्रत्याशियों की जगह चार प्रत्याशियों के ही चुनाव चिह्न का मत पत्र मिला था, जिसके मतदान की घोषणा रोक दी गई थी। नौ मई को बूथ संख्या-153 के लिए पुनर्मतदान कराया गया। वार्ड आठ के 75.9 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया था। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बीडीसी सदस्य पद पर सविता देवी को 388 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिरपत्ती देवी को 227 मत प्राप्त मिले। सविता देवी ने उन्हें 61 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की। एक भी मत अवैध नहीं पाया गया।

----------------

प्रत्याशीवार मिले मत:::

-सविता पत्नी जनार्दन...388(विजेता)

-सिरपत्ती पत्नी भीम.....327 (उप विजेता)

-विद्या पत्नी दयाराम.....77(जमानत जब्त)

-प्रेमा पत्नी रामनारायण...61(जमानत जब्त)

-बिदु पत्नी हरिकेश......52(जमानत जब्त)

------------------

पांच प्रत्याशियों में चार निरक्षर, एक प्राइमरी पास

कोटवा जलालपुर प्रथम से बीडीसी पद की पांच प्रत्याशियों में चार निरक्षर हैं। जबकि एक प्राइमरी पास हैं। बीडीसी सदस्य पद की विजेता 34 वर्षीय सविता निरक्षर हैं तो उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी 50 वर्षीय सिरपत्ती देवी भी निरक्षर हैं। जबकि 57 वर्षीय विद्या निरक्षर, 49 वर्षीय प्रेमा प्राइमरी पास और 37 वर्षीय बिदु भी निरक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी