जनता को संतुष्ट करना ही प्राथमिकता : बीडीओ

जागरण संवाददाता संजरपुर (आजमगढ़) मिर्जापुर ब्लाक के नवागत बीडीओ रामविलास राम ने कहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:20 PM (IST)
जनता को संतुष्ट करना ही प्राथमिकता : बीडीओ
जनता को संतुष्ट करना ही प्राथमिकता : बीडीओ

जागरण संवाददाता, संजरपुर (आजमगढ़) : मिर्जापुर ब्लाक के नवागत बीडीओ रामविलास राम ने कहा कि गांव के लोग जरूरत होने पर ही ब्लाक पर आते हैं। हम और आप जनता की सेवा के लिए ही बैठे हैं। इसलिए मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि ब्लाक पर आने वाली जनता को संतुष्ट कर भेजें। वे बुधवार को ब्लाक सभागार में कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोशिश यह होनी चाहिए कि ग्रामीणों को एक ही काम के लिए बार-बार ब्लाक मुख्यालय पर न आना पड़े। अगर कागज में कोई कमी हो तो उसे दूर करने का रास्ता बता कर भेजें। परिवार रजिस्टर की नकल आदि के लिए किसी को मेरे पास न आना पड़े। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने गांव में अपूर्ण पड़े सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन को अतिशीघ्र पूरा कराएं। एक सप्ताह के अंदर अधूरे पड़े कार्य पूरा हो जाने चाहिए। जिस भी सचिव के कार्य क्षेत्र अंतर्गत काम अपूर्ण पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है। हमें शासन की मंशानुसार काम करना है। सहायक खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रजापति ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की शिकायत है कि उनको समय पर परिवार रजिस्टर की नकल नहीं दी जाती है। ऐसी शिकायतों पर संबंधित के खिलाफ कारवाई की जाएगी। इसमें प्रधान लेखाकार बृजेश चौरसिया, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, मनोज यादव, राकेश यादव, मनोज सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी