गन्ना किसानों को बीज उपलब्ध कराएगी सठियांव चीनी मिल

-तैयारी -किसानों को होगा फायदा मिल परिक्षेत्र में बढ़ेगा उत्पादन -उन्नतशील बीज मिलने से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:14 PM (IST)
गन्ना किसानों को बीज उपलब्ध कराएगी सठियांव चीनी मिल
गन्ना किसानों को बीज उपलब्ध कराएगी सठियांव चीनी मिल

-तैयारी ::::

-किसानों को होगा फायदा, मिल परिक्षेत्र में बढ़ेगा उत्पादन

-उन्नतशील बीज मिलने से बाजार पर निर्भरता होगी दूर

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़): सठियांव चीनी मिल ने इस बार भी किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए गन्ने का उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। मिल किसानों को बीज तैयार करके सस्ते दाम पर मुहैया कराएगी, ताकि गन्ने का उत्पादन सुचारू रूप से क्षेत्र में हो सके और लोगों को बीज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। मिल को भी बेहतर गन्ना प्राप्त होगा तो उसके संचालन में कोई अवरोध नहीं आएगा।

चीनी मिल में दो लाख पौधों को तैयार करने लक्ष्य रखा गया था। ग्रीष्म कालीन सीजन के लिए मार्च में बीज का वितरण कर दिया गया, जबकि शीतकालीन सत्र के लिए अक्टूबर में बीज का वितरण किया जाना है।ग्रीष्म ऋतु के लिए बीज तैयार करने का काम नवंबर तो शीत कालीन खेती के लिए जुलाई से ही बीज तैयार करने का काम शुरू किया गया है।

अक्टूबर के अंत से इसका वितरण शुरू कर दिया जाएगा। मिल समिति सदस्यों को प्रति पौधा ढाई रुपये और समिति के बाहर के लोगों को पांच रुपये प्रति पौधों की दर से दिया जाएगा। इस प्रकार गन्ना की खेती आधुनिक ढंग से करके किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचेगा।चीनी मिल में आपूर्ति भी सुचारु रूप से होगी।

मुख्य गन्ना अधिकारी डाक्टर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि चीनी मिल के टिश्यू कल्चर में विभिन्न प्रकार की उन्नतशील प्रजातियां तैयार किए जा रहे हैं। चीनी मिल परिक्षेत्र के किसान अपने सुपरवाइजर के माध्यम से पौधा प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी