सरदार सेना लड़ेगी शोषितों व वंचितों की लड़ाई

जागरण संवाददाता सगड़ी (आजमगढ़) सगड़ी तहसील क्षेत्र के किसान इंटर कालेज सुरैना में सरद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:44 PM (IST)
सरदार सेना लड़ेगी शोषितों व वंचितों की लड़ाई
सरदार सेना लड़ेगी शोषितों व वंचितों की लड़ाई

जागरण संवाददाता, सगड़ी (आजमगढ़): सगड़ी तहसील क्षेत्र के किसान इंटर कालेज सुरैना में सरदार सेना कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आरएस पटेल ने कहा कि सरदार सेना शोषितों व वंचितों की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों को साकार करने के लिए सामाजिक संगठन सरदार सेना के गठन और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राम अशीष मौर्य, सत्येंद्र पटेल, डा. एचएन सिंह पटेल, परमानंद पटेल, विजय पटेल, हरेंद्र पटेल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। पिछड़ों व दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुखर होकर उनकी लड़ाई लड़ने पर चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर महापुरुषों को नमन कर किया गया। अध्यक्षता राम नगीना पटेल व संचालन नागेंद्र पटेल ने किया। आशुतोष जायसवाल, श्रीनिवास, संदीप पटेल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी