शहर से लेकर गांव तक किया सैनिटाइज

--कोरोना को हराना है -नगर पालिका फायर ब्रिगेड की टीम का शहर में चला अभियान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:26 PM (IST)
शहर से लेकर गांव तक किया सैनिटाइज
शहर से लेकर गांव तक किया सैनिटाइज

--कोरोना को हराना है ::::::

-नगर पालिका, फायर ब्रिगेड की टीम का शहर में चला अभियान

-पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मियों ने गांवों की कमान संभाली

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए साप्ताहित बंदी में प्रतिदिन शहर से लेकर गांव तक साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

डीएम राजेश कुमार निर्देश पर अधिशासी अधिकारी डॉ. शुभनाथ प्रसाद की देखरख में सोमवार को के शहरी क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन व साफ सफाई कराई गई। नगर क्षेत्र के मुख्य प्रशासनिक कार्यालयों विकास भवन, उप जिलाधिकारी कार्यालय, कोविड-19 कंट्रोल रूम जीजीआइसी, डीएम कार्यालय, रैदोपुर ऑफिसर्स कॉलोनी, जिला जज आवासीय कॉलोनी, शवदाह स्थल राजघाट, मोहल्ला पांडेय बाजार से पुरानी कोतवाली दलाल घाट होते हुए काली जी चौरा तक मुख्य मार्ग का सैनिटाइजेशन जलकल विभाग की सैनिटाइजेशन टीम एक ने किया।जबकि डीपीआरओ लालजी दुबे की देखरेख में ब्लाक पल्हनी के सम्मोपुर और तिवारीपुर गांव के कनटेन्मेंट जोन में सफाई कर्मचारियों ने साफसफाई एवं सैनिटाइजेशन किया। जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के अंतर्गत साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन सफाई कर्मचारी कर रहे हैं।

-------------

फायर ब्रिगेड की टीम भी उतरी

आजमगढ़: मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय की देखरेख में फायर ब्रिगेड की टीम ने नगर पलिका परिषद , रोडवेज बस स्टैंड, रैदोपुर न्यायमार्ग, सिधारी चौक, फायर स्टेशन ब्रम्हस्थान परिसर का सैनिटाइजेशन किया।

chat bot
आपका साथी