तहसीलवार कंटेनमेंट जोन से लिए गए सैंपल

बचाव - कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया -दो दिन का अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 08:31 PM (IST)
तहसीलवार कंटेनमेंट जोन से लिए गए सैंपल
तहसीलवार कंटेनमेंट जोन से लिए गए सैंपल

बचाव

- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया

-दो दिन का अभियान शुरू, संक्रमित मरीजों को दी गई दवा

- 4021 लोग हैं प्रभावित, 559 लोगों को किया गया सतर्क जागरण संवाददाता, आजमगढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम राजेश कुमार के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन में 28 व 29 अप्रैल को अभियान चला। इस दौरान सैंपलिग, सैनिटाइजेशन एवं कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमितों को दवा वितरित की गई।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को तहसील सदर के कंटेनमेंट जोन में 1136 कोरोना संक्रमितों के सैंपल व 137 कोरोना संक्रमितों को दवा, सगड़ी के कंटेनमेंट जोन में 329 कोरोना संक्रमितों के सैंपल व 46 कोरोना संक्रमित को दवा, फूलपुर के कंटेनमेंट जोन में 272 कोरोना संक्रमित के सैंपल, व 27 कोरोना संक्रमित को दवा, मेंहनगर के कंटेनमेंट जोन में 210 कोरोना संक्रमित के सैंपल व 52 कोरोना संक्रमित को दवा, निजामाबाद के कंटेनमेंट जोन में 748 कोरोना संक्रमित के सैंपल व 72 कोरोना संक्रमित को दवा, लालगंज के कंटेनमेंट जोन में 234 कोरोना संक्रमित के सैंपल व 42 कोरोना संक्रमित को दवा, बूढ़नपुर के कंटेनमेंट जोन में 301 कोरोना संक्रमित के सैंपल व 95 कोरोना संक्रमित को दवा और मार्टीनगंज के कंटेनमेंट जोन में 791 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए और 88 कोरोना संक्रमित को दवा वितरित की गई। इस प्रकार समस्त तहसीलों में कुल 4021 कोरोना संक्रमितों की सैंपलिग कराई गई और कुल 559 कोरोना संक्रमितों को दवा वितरण किया गया। जबकि 29 अप्रैल को तहसील सदर 980 सैंपल व 84 दवा किट,तहसील सगड़ी में 103 सैंपल व 374 दवा किट,तहसील फूलपुर 487 सैंपल व 95 दवा किट, तहसील मेंहनगर 257 सैंपल व 48 दवा किट,तहसील निजामाबाद 1040 सैंपल व 154 दवा किट, तहसील लालगंज 361 सैंपल व 89 दवा किट, तहसील बूढ़नपुर 523 सैंपल व 93 दवा किट और तहसील मार्टीनगंज में 502 सैंपल व 17 दवा किट वितरित की गई। इस प्रकार समस्त तहसीलों में कुल 4253 कोरोना संक्रमितों की सैंपलिग कराई गई तथा कुल 954 कोरोना संक्रमितों को दवा वितरित की गई।

chat bot
आपका साथी