5,659 व्यक्तियों के सैंपल की जांच, 135 नए पॉजिटिव

जागरण संवाददाता आजमगढ़ वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:26 PM (IST)
5,659 व्यक्तियों के सैंपल की जांच, 135 नए पॉजिटिव
5,659 व्यक्तियों के सैंपल की जांच, 135 नए पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी के साथ ही पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या में कमी आई है। सोमवार की शाम आई रिपोर्ट भी राहत भरी रही। 5,659 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसकी जांच में 135 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 407 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 16,897 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 12,756 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि अभी 3987 सक्रिय केस हैं। अब तक कुल 145 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,32,221 सैंपल में 5,29,623 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 5,02,361 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 2598 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी