सफेदपोश की भूमिका परख रही पुलिस

जागरण संवाददाता आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस तथ्यों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 12:28 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 12:28 AM (IST)
सफेदपोश की भूमिका परख रही पुलिस
सफेदपोश की भूमिका परख रही पुलिस

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जहरीली शराब कांड में कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस तथ्यों के सहारे सच्चाई तक पहुंचने को पसीना बहा रही है। अवैध शराब के तीन गोदामों से बरामद हुई करोड़ों की शराब बनाने की सामग्री से सफेदपोशों के शामिल होने की आशंका गहरा गई है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पुलिस को क्लू भी मिले हैं। इसके बावजूद उनके गिरेबां पर हाथ डालने से पूर्व पुलिस ठोस सबूत जुटा रही, ताकि ऐसे सफेदपोशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। शुरुआती जांच में दो बड़े नेताओं की भूमिका सामने आ रही है। जांच यूं ही ईमानदारी से बढ़ती रही तो खाकी, सफेदपोश और माफिया का गठजोड़ उजागर हो जाएगा। जहरीली शराब से हुई मौतों पर पहले दिन तो पुलिस ने पर्दा डालने की कोशिश की, लेकिन गरीबों के घरों में मचे कोहराम के बाद सवाल उठना शुरू हुआ तो हुक्मरानों की तंद्रा टूटी। दरअसल, बेगुनाहों की मौतों से सरकार भी अनजान नहीं रह सकी। पुलिस ने जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आने लगी। जहरीली शराब से हुई मौतों की शुरुआत अंबेडकर नगर से हुई तो वहां के अधिकारियों ने जांच तेज कर दी। आजमगढ़ पुलिस भी जांच शुरू की तो अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने लगा। पुलिस ने पवई थाने में तैनात एक सिपाही अविनाश समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उसके बाद पुलिस पेंच को जितना सुलझा रही, मामला उतना ही उलझता जा रहा है। अवैध शराब का एक और कारोबारी अजय गिरफ्तार हुआ तो उसकी निशानदेही पर करोड़ों की शराब बनाने की सामग्री बरामद हो गई। इसके बाद पुलिस को समझ आ गया कि सफेदपोशों के शामिल हुए बगैर इतना बड़ा रैकेट चलाना आसान नहीं है। ऐसे में जांच की दिशा बदलते हुए पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लिया है। संदिग्ध सपेदपोशों तक पहुंचने की कवायद तेज हो गई है। पुलिस के बड़े अधिकारी दबी जुबान सफेदपोश बड़े नेताओं के नाम भी लेने लगे हैं। हालांकि, सबूत हाथ आने से पूर्व तक कुछ भी अधिकृत बयान देने से बच रहे हैं।

----------------------

अवैध शराब के कारोबार में सफेदपोश की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। हम तथ्यों के सहारे सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा कोई व्यक्ति बच नहीं पाएगा। जांच में सभी बिदुओं पर गौर फरमाया जा रहा है।

-सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी