एमएलसी की होर्डिग पर आजम खां नहीं, इंटरनेट मीडिया पर चर्चा

-स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश में आजम खां की फोटो थी नदारद -आरोपों में घिरे जनप्रतिि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:34 PM (IST)
एमएलसी की होर्डिग पर आजम खां नहीं, इंटरनेट मीडिया पर चर्चा
एमएलसी की होर्डिग पर आजम खां नहीं, इंटरनेट मीडिया पर चर्चा

-स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश में आजम खां की फोटो थी नदारद

-आरोपों में घिरे जनप्रतिनिधि ने प्रिटिग प्रेस की गलती बता मांग ली माफी जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : सपा नेता व सदस्य विधान परिषद राकेश कुमार यादव उर्फ गुड्डू के शुभकामना संदेश वाला होर्डिंग इंटरनेट मीडिया पर हंगामे का कारण बना। होर्डिंग में पार्टी के लगभग सभी बड़े और जिला स्तर के नेताओं की तस्वीरें हैं, पर सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की फोटो नदारद है। हालांकि, एमएलसी ने इंटरनेट मीडिया पर ही चूक के लिए प्रिटिग प्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए आजम खान को अपना आदरणीय बताते हुए दूसरी होर्डिंग लगाने की बात कही है। आजमगढ़ के महराजगंज क्षेत्र के देवारा कदीम गांव के निवासी राकेश कुमार यादव सपा के एमएलसी हैं। उन्होंने शहर से सटे हाईवे किनारे आजमगढ़ व मऊ के लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना संदेश देने वाली एक होर्डिंग लगवा दी। उस पर लोगों की नजर पड़ी तो इंटरनेट मीडिया पर विवाद छिड़ गया। एक व्यक्ति ने लिखा कि सपा में नेता जी के बाद दूसरे कद के नेता की फोटो ही गायब है। मैं इस बोर्ड को देख स्तब्ध हूं। इस शुरुआत के बाद तो जितने लोग उतनी तरह की बातें क्रिया-प्रतिक्रिया में सामने आने लगीं। इसकी जानकारी हुई तो सपा एमएलसी ने अपनी प्रतिक्रिया में स्थिति से पर्दा उठा दिया। उन्होंने कहाकि आजम खां हमारे सदैव आदरणीय हैं। मेरी मंशा उनके लिए कभी नकारात्मक नहीं रही है।अगर कहीं कोई चूक हुई है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। बहरहाल सच्चाई चाहे जो भी हो, लेकिन सिर पर मंडरा रहे एमएलसी व विधान सभा चुनाव के कारण पलक झपकते ही चुनावी रंग में रंगने लगी होर्डिंग पूरे दिन सुर्खियों में छाई रही।

chat bot
आपका साथी