जनजागरूकता के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़) संभागीय परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त तत्वाध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:51 PM (IST)
जनजागरूकता के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
जनजागरूकता के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़) : संभागीय परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का मंगलवार को जनजागरूकता के बीच समापन हो गया । शहर से सटे बाईपास मार्ग स्थित पायलट वर्कशाप के पास एक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को हादसों के कारण व निवारण के बारे में जानकारी दी गई।

एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों के पालन के लिए लोगों को पैम्फ्लेट्स, पोस्टर, स्टिकर के माध्यम से जागरूक किया गया । नियमों का पालन करने के लिए लोगों को शपथ भी दिलायी गई । विभिन्न स्थानों पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहन चलाते हुए जो मिले उसका चालान किया गया । ऐसा करने के पीछे हमारी मंशा सिर्फ इतना रही कि लोगों को सही और गलत को भान हो सके। संभागीय परिवहन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, आरआइ पवन कुमार सोनकर इत्यादि अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी