सीएम के आगमन के बहाने शुरू हुई सड़क की मरम्मत

जागरण संवाददाता चक्रपानपुर (आजमगढ़) मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी ने सड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:12 PM (IST)
सीएम के आगमन के बहाने शुरू हुई सड़क की मरम्मत
सीएम के आगमन के बहाने शुरू हुई सड़क की मरम्मत

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़): मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी ने सड़क की पटरियों के किनारे उगी झाड़ियों की सफाई के साथ रोड की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया है। निरंतर हो रहे कार्य को देखते हुए लोगों का कहना है कि काश, मुख्यमंत्री रोज आते। चक्रपानपुर और सिंहपुर के बीच मंगई नदी के पुल के दोनों तरफ बारिश में बने गड्ढों को पाटने से लोगों में प्रसन्नता व्याप्त है। इसी क्रम में एक तरफ सड़क के किनारे उगी झाड़ियों को जेसीबी द्वारा साफ किया जा रहा है तो वहीं मजदूरों द्वारा सफाई के साथ गड्ढों की मरम्मत का कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चक्रपानपुर चौराहे से लेकर खरिहानी तक कुल 10 किलोमीटर की दूरी तक सड़क व पटरियों की मरम्मत का कार्य मेरे द्वारा कराया जाना है।

chat bot
आपका साथी