राशन वितरण में धांधली जांच कराने के लिए गुहार

आजमगढ़ राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कंधरापुर के दुबरहन बुजुर्ग के ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा जिन ग्रामीणों को नया राशन कार्ड या चार माह पुराना कार्ड धारण को राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। शासन द्वारा पात्रों को फ्री राशन देने का आदेश दिया गया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:04 PM (IST)
राशन वितरण में धांधली
जांच कराने के लिए गुहार
राशन वितरण में धांधली जांच कराने के लिए गुहार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : राशन वितरण में धांधली का आरोप लगा कंधरापुर के दुबरहन बुजुर्ग के ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम से गुहार लगाई उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि नये राशन कार्ड धारकों व चार माह पूर्व बने कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जा रहा है। शासन ने पात्रों को फ्री राशन देने का आदेश दिया, जिसकी अनदेखी की जा रही है। फ्री में राशन भी नहीं मिल पा रहा है। जिन्हें राशन दिया जा रहा, उनमें प्रति यूनिट एक किलो की कटौती की जा रही है। यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार के पास इलेक्ट्रानिक तराजू भी नहीं है। ऐसे में मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। बलिराम मौर्य, मनोज मौर्य, सायरा बानो, राजेश, सोनू, सत्येंद्र कुमार, रामअवध, रामायन, दिनेश, अखिलेश, हरिराम, दयाराम आदि थे।

chat bot
आपका साथी