98.23 फीसद चावल वितरित

आजमगढ़ डीएम नागेंद्र सिंह ने बताया कि माह मई में कार्डधारकों को अतिरिक्त चावल वितरण किया जा रहा है। बताया कि जिले में प्रचलित राशन कार्डो की संख्या 7

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 04:28 PM (IST)
98.23 फीसद चावल वितरित
98.23 फीसद चावल वितरित

आजमगढ़: डीएम नागेंद्र सिंह ने बताया कि माह मई में कार्डधारकों को अतिरिक्त चावल वितरण किया जा रहा है। बताया कि जिले में प्रचलित राशन कार्डो की संख्या 7,87,546 है जिसके सापेक्ष लक्ष्य आवंटित चावल की मात्रा 16,476.800 एमटी है। लक्ष्य के सापेक्ष कुल 7,23,695 राशन कार्डो को चावल वितरति किया गया है। इस प्रकार आवंटित चावल के सापेक्ष 16,184.850 एमटी चावल वितरण किया जा चुका है। कुल आवंटित खाद्यान्न के सापेक्ष वितरण का 98.23 फीसद है। (जासं)

chat bot
आपका साथी