प्रशिक्षित स्नातक संवर्ग की परीक्षा को सौंपी गई जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता आजमगढ़ वर्ष 2021 की प्रशिक्षित स्नातक संवर्ग की लिखित परीक्षा के आयोजन को ले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:28 PM (IST)
प्रशिक्षित स्नातक संवर्ग की परीक्षा को सौंपी गई जिम्मेदारी
प्रशिक्षित स्नातक संवर्ग की परीक्षा को सौंपी गई जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वर्ष 2021 की प्रशिक्षित स्नातक संवर्ग की लिखित परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। बुधवार को नेहरू हाल में एडीएम नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए तैनात 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं 25 पर्यवेक्षकों को जरूरी निर्देश दिए गए।

एडीएम प्रशासन ने बताया कि सात अगस्त को जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 2.30 बजे से 4.30 बजे तक 10 परीक्षा केंद्रों पर होगी। जबकि आठ अगस्त को प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित 17 परीक्षा केंद्र और द्वितीय पाली अपराह्न 2.30 बजे से 4.30 बजे तक निर्धारित 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने एवं शांति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र व गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पर्यवेक्षक एवं एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समय से ईमानदारी पूर्वक निभाएं।

chat bot
आपका साथी