गंदगी न फैलाने का लिया संकल्प

जासं आजमगढ़ योग मंच द्वारा नगर के कुंवर सिंह उद्यान में प्रशिक्षक देवविजय यादव के नेतृत्व में सुबह योग साधकों द्वारा जमकर योगाभ्यास किया गया। इसके बाद उद्यान की महिलाओं द्वारा जमकर साफ-सफाई की गई। इस दौरान प्रशासन से आह्वान किया गया कि उद्यान में नशेड़ियों का जमावड़ा हो रहा है। इसके कारण उद्यान की गरिमा गिर रही है जिस पर अविलंब कार्यवाही किया जाए। योग प्रशिक्षक देवविजय यादव ने बताया कि साधक-साधिकाओं ने बताया कि उद्यान की सही ढंग से साफ सफाई ना होने की वजह से इतनी गंदगी फैल गई है कि मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया एवं घास फूस बढ़ गए हैं। इससे योग करना बहुत ही मुश्किल होता है। इस बीच समस्त साधक-साधिकाओं ने गंदगी न फैलाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर साधना यादव वंदनी अग्रवाल शोभा कुसुम शीला आराधना पूनम अस्थाना आदि मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:11 PM (IST)
गंदगी न फैलाने का लिया संकल्प
गंदगी न फैलाने का लिया संकल्प

जासं, आजमगढ़ : योग मंच द्वारा नगर के कुंवर सिंह उद्यान में प्रशिक्षक देवविजय यादव के नेतृत्व में सुबह योग साधकों द्वारा योगाभ्यास के बाद उद्यान की साफ-सफाई की गई। इस दौरान प्रशासन से आह्वान किया गया कि उद्यान में नशेड़ियों का जमावड़ा बंद किया जाए। प्रशिक्षक देवविजय यादव ने बताया कि उद्यान की सही ढंग से सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे योग करना मुश्किल होता है। इस बीच समस्त साधक-साधिकाओं ने गंदगी न फैलाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर साधना यादव, शोभा, कुसुम शीला, आराधना, पूनम अस्थाना आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी