मेडिकल सहित बहाल किया जाए पिछड़ों का आरक्षण

जागरण संवाददाता आजमगढ़ तीनों कृषि काननू जल्द से जल्द वापस लेने नई शिक्षा नीति की खामियों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:08 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:08 PM (IST)
मेडिकल सहित बहाल किया जाए पिछड़ों का आरक्षण
मेडिकल सहित बहाल किया जाए पिछड़ों का आरक्षण

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: तीनों कृषि काननू जल्द से जल्द वापस लेने, नई शिक्षा नीति की खामियों को दूर करने, डीजल-पेट्रोल की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लेने और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त किए जाने एवं क्रीमीलेयर व्यवस्था लागू करने के खिलाफ जन अधिकारी पार्टी ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रपति को संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश मौर्य ने मांग किया कि पार्टी नई शिक्षा नीति का पुरजोर विरोध करती है। ऐसे कानून जो शिक्षा से वंचित करता हो, उसे तत्काल वापस लिया जाए। लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, पिछड़ों का आरक्षण मेडिकल सहित सभी क्षेत्रों में शून्य कर दिया गया है, जिसे तत्काल बहाल किया जाए। विरोध-प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में मो. उमर शाह, रुपेश विश्वकर्मा, प्रेमनरायन चौबे, दिनेश कन्नौजिया, रामभवन मौर्य, आनंद, अनुपम, चंदन, रिजवान अहमद खान, संजय निषाद आदि थे।

chat bot
आपका साथी