-ऑनलाइन कराएं पंजीकरण, निजी कंपनियों में पाएं रोजगार

सरीकार नौकरी नहीं है तो क्या निजी कंपनियों में रोजगार के बहुत अवसर हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:06 PM (IST)
-ऑनलाइन कराएं पंजीकरण, निजी कंपनियों में पाएं रोजगार
-ऑनलाइन कराएं पंजीकरण, निजी कंपनियों में पाएं रोजगार

हाईलाइटर..

सरीकार नौकरी नहीं है तो क्या निजी कंपनियों में रोजगार के बहुत अवसर हैं। कोरोना काल में रोजगार के लिए परेशान हैं तो सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकरण कराएं। रोजगार मेला लगेगा। यदि आप मानक पर खरे उतरेंगे तो जॉब जरूर मिलेगी। जरूरत है इसके लिए जागरूक होने की। सेवा योजना विभाग के माध्यम से हर माह दो रोजगार मेला लगता है। सहायक रोजगार अधिकारी तनुजा यादव ने रोजगार प्राप्त करने संबंधित जानकारी कुछ यूं दी..

--------

-0: किस क्षेत्र में मिलेगा जॉब?

-जवाब: निजी कंपनियों में मार्केटिग, सेल्स, स्किल, मैकैनिक, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक आदि क्षेत्रों में जॉब के अवसर सुलभ होंगे।

0: प्रति माह कितना मानदेय मिलेगा?

जवाब: निजी कंपनियों में जॉब मिलने पर योग्यता के अनुसार आठ हजार रुपये से 12 हजार रुपये तक प्रति माह मानदेय मिलेगा। अच्छा कार्य करने पर कंपनियां बढ़ोत्तरी भी करतीं हैं।

0: कहां की कंपनियों में मिल सकता है रोजगार?

जवाब: मुख्य रूप से वाराणसी, जालंधर, गोरखपुर, राजस्थान की कंपनियां रोजगार मेले के लिए आवेदन करती हैं।

0 : जॉब के लिए कैसे करें आवेदन?

जवाब: जनसेवा केंद्र के माध्यम से सेवायोजना के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए योग्यता संबंधित अभिलेख, आधारकार्ड और एक फोटो लगता है।

0: रोजगार मेले में शामिल होने के लिए पंजीकरण जरूरी है?

जवाब: रोजगार मेले में शामिल होने के बाद जॉब मिल जाए तो उसके बाद भी जनसेवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। क्योंकि बिना इसके पोर्टल पर संबंधित का नाम नहीं चढ़ेगा। 10 दिन के अंदर सीडी उपलब्ध करना जरूरी है।

----------

-जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क-9454107434

chat bot
आपका साथी