33.40 फीसद पर आई रिकवरी, 101 और कोरोना पॉजिटिव मिले

आजमगढ़ जिले में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है। बुधवार की देर शाम आई रिपोर्ट में 101 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह एक दिन में अब तक अधिकतम रिकार्ड है। नए संक्रमित मरीजों को एल-1 और एल-3 अस्पताल में आइसोलेट कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मात्र दो संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी फीसद लगातार कम होते हुए 33.40 पर आ गई है। जबकि मंगलवार को 35.99 फीसद सोमवार को 3

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:04 AM (IST)
33.40 फीसद पर आई रिकवरी, 101 और कोरोना पॉजिटिव मिले
33.40 फीसद पर आई रिकवरी, 101 और कोरोना पॉजिटिव मिले

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है। बुधवार की देर शाम आई रिपोर्ट में 101 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह एक दिन में अब तक अधिकतम रिकार्ड है। नए संक्रमित मरीजों को एल-1 और एल-3 अस्पताल में आइसोलेट कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मात्र दो संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी फीसद लगातार कम होते हुए 33.40 पर आ गई है। जबकि मंगलवार को 35.99 फीसद, सोमवार को 38.43 फीसद, रविवार को 40.51 फीसद, शनिवार को 42.21 फीसद और शुक्रवार को 39.71 फीसद रिकवरी दर्ज की गई थी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 1329 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वर्तमान समय में 866 सक्रिय केस हैं। अब तक कुल 444 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि अब तक कुल 19 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी