नई शिक्षा नीति के तहत होगा पठन-पाठन

-बदलेगी व्यवस्था -श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चंडेश्वर के नए प्राचार्य ने पदभार ग्रहण किया -कहा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:36 PM (IST)
नई शिक्षा नीति के तहत होगा पठन-पाठन
नई शिक्षा नीति के तहत होगा पठन-पाठन

-बदलेगी व्यवस्था :::

-श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चंडेश्वर के नए प्राचार्य ने पदभार ग्रहण किया

-कहा,एक माडल डिग्री कालेज के रूप में स्थापित करने का करेंगे काम

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: उच्चतर शिक्षा आयोग से चयनित होकर आए एसोसिएट प्रोफेसर डा. नागेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चंडेश्वर में प्राचार्य के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। इसके पहले कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में कालेज के प्राधिकृत नियंत्रक (एडीएम एफआर) आजाद भगत सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने का आदेश पत्र दिया।

नवागत प्राचार्य ने कहाकि सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत महाविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य होगा। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की जो भी समस्याएं होंगी, उसका समय रहते निस्तारण किया जाएगा। जिससे शिक्षण कार्य में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके। संस्था को एक माडल डिग्री कालेज के रूप में स्थापित करने का काम करेंगे। श्री दुर्गा जी पीजी कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. प्रवेश कुमार सिंह ने कहाकि नवागत प्राचार्य के सहयोग से महाविद्यालय में पठन पाठन का माहौल बनाएंगे। महाविद्यालय शिक्षक की भावनाओं का ख्याल रखते हुए महाविद्यालय की गरिमा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। महाविद्यालय के हित के लिए हम शिक्षकों का सहयोग प्राचार्य को मिलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी